सारस न्यूज टीम, जमुई।
बिहार के जमुई जिला में कट्टा रानी की चर्चा इन दिनों जमुई के लोगों के जुबान पर है। वहीं जिले की पुलिस को भी अब इसकी तलाश है। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में एक महिला की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसमें महिला एक तमंचा हाथ में थामे हुए है और दो गोली भी उसके पास हैं। महिला की ये तस्वीर वायरल हो चुकी है। अब पुलिस भी महिला की तलाश में है और हथियार के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
दरअसल तस्वीर में एक महिला देशी कट्टा हथियार के साथ दिख रही है। जिसके बाद लोग अब उसे कट्टा रानी के नाम से बुलाने लगे हैं। तस्वीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित लगमा निवासी महिला की बतायी जा रही है। चर्चा है कि उक्त महिला एक पूर्व जनप्रतिनिधि की रिश्तेदार है। तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।