• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के पटना की बेऊर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव; गया में 28 साल के युवक की मौत सावधान फिर बढ़ने लगे कोरोना केस।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। पटना की बेऊर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बेऊर जेल में 6 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। तीन की हालत गंभीर है। इन्हें अस्पताल में रखा गया है। दूसरे कैदियों को जेल में ही रखा गया है। वार्ड संख्या-24 को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहीं के कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इधर गया में कोरोना से 28 साल के युवक की मौत हो गई है। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वह शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक की मौत 26 जून को हुई थी। पर उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट 27 जून की शाम आई। इसमें वो पॉजिटिव मिला। 7 दिनों में कोरोना से ये दूसरी मौत है। 4 दिन पहले पटना में भी एक मौत हुई थी।

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के बिहार में 140 नए मामले आए हैं। जिसमें 125 पटना के हैं। बिहार में 774 एक्टिव मामले हैं। जिसमें 448 पटना के हैं।

गया में एक मौत पहले भी हुई थी

इधर इससे पहले बीते 24 जनवरी को गया में कोरोना से एक मौत हुई थी। वहीं, युवक की मौत से अस्पताल से लेकर जिला प्रशासन तक सकते में पड़ गया है। अस्पताल प्रशासन भी सजग हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि डेल्हा के युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज चल रहा था। उसे पहले से ही लीवर से जुड़ी बीमारी भी थी।

डीपीएम के अनुसार एहतियातन कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन कीट व आरटीपीसआर से 7397 लोगों की जांच की गई है। 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल जिले में 43 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

डीपीएम ने बताया कि अब तक जिले में 34,01416 की जांच में 36,945 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 36,529 लोग संक्रमणमुक्त और 273 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले सभी 24 प्रखंडों में एंटीजन कीट से लोगों की जांच तेजी से कराई जा रही है। जिन प्रखंडों में जांच की प्रक्रिया धीमी है। उन प्रखंडों के चिकित्साधिकारी के साथ जिला प्रशासन सख्ती पेश आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *