बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में ओवरलोड अनियन्त्रित ट्रक पुल पर चढ़ने के दौरान पलट गया। ट्रक के पलटते ही आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। आसपास के घरों से महिलाएं- बच्चे चीखते चिल्लाते घर से बाहर भाग निकले। ट्रक के पलटने का ये पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। ट्रक पर ईख लोड था। बताया जा रहा है कि ये ट्रक मझौलिया सुगर मिल में गुजरौलिया सेंटर से ईख लोड कर जा रहा था। तभी मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ओवर लोड के कारण अनियन्त्रित हो कर पलट गया। ट्रक पलटने का आभास होते ही ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। हाला की इस वीडियो की पुष्टी सारस न्यूज नही करती। घटना शुक्रवार की है।
सारस न्यूज, बिहार/पूर्वी चम्पारण।
बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में ओवरलोड अनियन्त्रित ट्रक पुल पर चढ़ने के दौरान पलट गया। ट्रक के पलटते ही आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। आसपास के घरों से महिलाएं- बच्चे चीखते चिल्लाते घर से बाहर भाग निकले। ट्रक के पलटने का ये पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। ट्रक पर ईख लोड था। बताया जा रहा है कि ये ट्रक मझौलिया सुगर मिल में गुजरौलिया सेंटर से ईख लोड कर जा रहा था। तभी मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ओवर लोड के कारण अनियन्त्रित हो कर पलट गया। ट्रक पलटने का आभास होते ही ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। हाला की इस वीडियो की पुष्टी सारस न्यूज नही करती। घटना शुक्रवार की है।
Leave a Reply