सारस न्यूज, बिहार।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत में जनता के हित में किए गए विकास कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है। इस साल बिहार के बेगूसराय जिले के मनिअप्पा पंचायत को इंफ्रास्ट्रक्चर थीम के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से नवाजा गया है। मनिअप्पा पंचायत को जिले में पहला एवं बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने के बाद पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है और अपने मुखिया को बधाई दे रहे हैं। मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड को हासिल करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा गया था। मुखिया के कार्यो को 9 भागों में बांटा गया। मनिअप्पा पंचायत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम किया। इसके गुणवत्ता की जांच प्रखंड से लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य स्तर की टीम के द्वारा तीन महीने तक की गई। जिसमें सामुदायिक भवन, विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पोखर व सड़क निर्माण कार्य, फाइल की स्थिति की जांच की गई। फिर यह राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में मिला।
40 वर्षों के बाद मनिअप्पा पंचायत में दिखा बड़ा बदलाव
मणिअप्पा पंचायत के रहने वाले धीरज कुमार ने बताया कि 40 वर्षों के बाद पंचायत में विकास का काम देखने को मिला है। पहले यहां पंचायत भवन भी नहीं था। इस पुरस्कार से मनिअप्पा पंचायत के साथ-साथ मटिहानी प्रखंड एवं जिला के लोग भी गौरवान्वित हुए है। इस उपलब्धि पर मुखिया मुरारी कुमार ने कहा कि बीडीओ सुधीर कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरी शंकर का भी अहम योगदान रहा। जिसके चलते पंचायत में विकास के कार्यो को धरातल पर उतारा जा सका।