सारस न्यूज, किशनगंज।
अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ बिहार सरकार के द्वारा जारी पत्र के आलोक में, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिला के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के कार्यक्रम 04/01/2021 से यात्रा की शुरुआत होगी और 07/02/2023 तक राज्य में समाधान यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिला का दौरा कर योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण, चिन्हित समूह के साथ बैठक, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।