सारस न्यूज टीम, मुजफ्फरपुर।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से बताया कि बीसीए की परीक्षा 7 दिसंबर से और बीबीए की परीक्षा 8 दिसंबर से आयोजित होगी। उपयुक्त कोर्स की परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। एमबीए, बीबीए और बीसीए समेत अन्य परीक्षाओं की भी बिहार यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। 7 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच इन तमाम विषयों की परीक्षा लिए जाने के बाद 20 दिसंबर से छात्रों का प्रैक्टिकल आरंभ हो जाएगा।
बिहार विश्वविद्यालय के अनुसार सत्र 2020-23 सत्र के पार्ट टू और पार्ट थर्ड की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की योजना है। पार्ट 2 कीपरीक्षा लेने के बाद पार्ट थर्ड का रिजल्ट भी सितंबर 2023 तक जारी कर दिया जाएगा।गौरतलब है कि बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 2020- 2023 सत्र का अब तक सिर्फ पार्ट वन की परीक्षा ली गई है। बिहार यूनिवर्सिटी की योजना है कि लंबित परीक्षा को समय पर लेकर सत्र को नियमित किया जाए।
