सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बिहार में पिछले दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा था, लेकिन अब शुक्रवार से ही राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में पुरवाई हवा चल रही है, साथ ही हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था।
आपको बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में होगा बदलाव, पूरे प्रदेश में रहेगी बादलों की आवाजाही, तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है। साथ ही रविवार और सोमवार को पटना सहित प्रदेश भर में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान गया, बांका और किशनगंज जिले में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा पटना समेत अन्य इलाकों में सुबह बादल छाए रहे। दोपहर में तेज धूप से लोगों को परेशानी हुई तो शाम को ठंडी हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली।