सारस न्यूज, बिहार।
बिहार के रहने वाले एक नटवरलाल खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर सिलीगुड़ी में लोगों को चूना लगा रहा था। इस फर्जी अफसर की खोज सिलीगुड़ी पुलिस को भी थी। जब मिली सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी पुलिस छापेमारी के लिए गयी तो इसे दबोच लिया गया।लेकिन इस फर्जी एडीएम ने पुलिस पर पिस्तौल तान दी और दनादन फायरिंग कर दी। इस हमले में थाना प्रभारी बाल-बाल बचे लेकिन एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी।
बिहार के भागलपुर का रहने वाला फर्जी एडीएम बिहार के भागलपुर का रहने वाला नटवरलाल राज पांडेय खुद को एडीएम बताता रहा। वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में मंगलवार को पुलिस की टीम ने छापेमारी की और इस फर्जी अफसर और उसके बॉडीगार्ड व ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी
पुलिस ने जब इस नटवरलाल को दबोचा तो इसने पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान दो फायर भी हुए और गोली एक सब इंस्पेक्टर को लग गयी। पिस्तौल छीनने के दौरान एक गोली खुद इस फर्जी अफसर को भी लग गयी। सिलीगुड़ी की डीडी सेल के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इसकी खोज पुलिस को महीने भर से थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज पांडे रविवार को ही सिलीगुड़ी पहुंचा था। वह खुद को एडीएम बताता था और अपनी पोस्टिंग वो सचिवालय में बताकर लोगों को चूना लगाता था। फर्जी अफसर ने बकायदा एक अंगरक्षक और वाहन चालक भी अपने साथ रखा था।जब उसकी असलियत सामने आइ तो इस घटना ने सभी को हैरान किया है।