Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समस्तीपुर जिला सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम में देखने को मिल रहा है बड़ा बदलाव।

सारस न्यूज, बिहार।

बिहार के समस्तीपुर जिला सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस संबंध में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ आरपीसीएयू पूसा समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 7 से 11 अप्रैल तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिले में आसमान में हल्के से माध्यम बादल आ सकते हैं। हालांकि मौसम के शुष्क बने रहने का भी अनुमान है। इस अवधि में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके चलते दिन का तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है।

जानिए कैसा रहेगा दिन का तापमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पिछले कुछ दिनों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान मौसम विभाग ने बताया है। पूर्वनुमानित अवधि के अनुसार हवा की रफ्तार थोड़ी ज्यादा रहने की संभावना है, तो वहीं मौसम विभाग ने बताई है, इस अवधि में हवा की दिशा पश्चिम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान दिन का तापमान अधिक रहेगा। इसलिए लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी जरूरी है।

मौसम रहेगा शुष्क
मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार ने बताया कि मौसमी मेघा साले पूछा के आकलन के अनुसार पिछले 3 दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 34.7 एवं 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा है। औसत सापेक्ष आद्रता 73% सुबह में एवं दोपहर में 27% हवा की औसत गति 5.1 किलोमीटर प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पन 6.9 किमी तथा सूर्य प्रकाश के अवधि औसतन 9.0 घंटा प्रति दिन रिकॉर्ड किया गया है। तथा 5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 21.5 एवं दोपहर में 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *