Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के सर्राफा बाजार में शनिवार 24 सितंबर को सोना सस्ता चांदी महंगा, जानिया अपने शहर में क्या है सोना चांदी का रेट।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार के सर्राफा बाजार में शनिवार 24 सितंबर को सोने के दामों में कमी और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। आज बिहार में 24 कैरट सोना 51,650 रुपये और 22 कैरट 46,500 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं आज बिहार में चांदी 57,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

पटना 24 कैरेट सोना 51,650 रुपए दस ग्राम 22 कैरेट 46500 रुपए दस ग्राम चांदी 57500 रुपए किलो।

मुजफ्फरपुर 24 कैरेट सोना 51,800 रुपये प्रति दस ग्राम22 कैरेट सोना 49200 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी 60000 रुपये प्रति किलो भागलपुर 24 कैरेट सोना 51000 रुपए दस ग्राम 22 कैरेट सोना 47500 रुपए दस ग्राम।

चांदी 57000 रुपए किलो पूर्णिया 22 कैरेट सोना 48800 प्रति दस ग्राम

चांदी 57600 रुपये किलो

दरभंगा 24 कैरेट सोना 50900 प्रति दस ग्राम 22 कैरेट सोना 46700 प्रति दस ग्राम चांदी 58000 रुपये किलो जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा। सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा।

वहां मेकिंग चार्ज 25-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है। वहीं जहां सोने का रेट ज्यादा होता है उस दुकान में मेकिंग चार्ज 20 परसेंट से 20 परसेंट तक वसूला जाता है। यानी सोना सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और सोना महंगा तो मेकिंग चार्ज सस्ता। ज्वैलर्स इस रास्ते या उस रास्ते कमाई कर ही लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *