• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के सिवान में एक करोड़ की लूट, आभूषण दुकानदार को गोली मार जेवरात व कैश ले गए अपराधी

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार के सिवान जिले से बड़ी खबर है। शहर के चौक बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर्स में सोमवार की शाम हेलमेट व मास्क पहने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दुकान मालिक को गोली मारकर एक करोड़ से अधिक के आभूषण व नकद लूट लिए। भागने के क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। अपराधियों ने दुकान मालिक सुभाष कुमार सोनी के बाएं पैर में गोली मारी है। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखकर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने दुकान के अंदर से एक खोखा और दुकान के बाहर एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दुकान में कार्यरत कर्मियों के अनुसार शाम को शाप में एक कस्टमर आए, जिन्हें जेवरात दिखाया जा रहा था। इसी बीच सात बदमाश हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस गए। इनमें एक ने हेलमेट और अन्य छह ने मास्क पहना था। बदमाश दुकान में रखे आभूषण लूटने लगे। शीशे की अलमीरा में नौ-नौ सोने के जेवरात अपने बैग में रख लिया। लूट के दौरान जब दुकान मालिक सुभाष कुमार सोनी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी। दुकान के अंदर मौजूद ग्राहक का मोबाइल और गहना सहित लॉकर में रखे नकद लेकर बदमाश कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed