• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, इससे कम उपस्थिति वाले नहीं हो सकेंगे वार्षिक परीक्षा में शामिल।


सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के सरकारी मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों की कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। परीक्षा समिति ने हॉल में 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले उम्मीदवारों के मामले में केवल चिकित्सा आधार पर उपस्थिति की कमी को माफ करने पर विचार करने की अधिसूचना जारी की थी।
परीक्षा समिति ने अब अपने उक्त आदेश को रद्द कर दिया है। नए आदेश के तहत राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

न्यूनतम 75% उपस्थिति वाले विद्यार्थी ही दे सकेंगे वार्षिक परीक्षा

9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं में उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत रहेगी। परीक्षा समिति ने कहा कि हॉल में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले मामले में 60 प्रतिशत तक के मामलों तथा 60 प्रतिशत से नीचे के मामलों में छूट के संबंध में कुछ बिंदुओं का उल्लेख किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। अब किसी भी मामले में अथवा किसी भी परिस्थिति में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

रक्षाबंधन के दिन बच्चों की अनुपस्थिति

शिक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को छुट्टी ना देने के बावजूद विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही, लेकिन विद्यार्थियों की संख्या ना के बराबर थी। जिले के अधिकांश विद्यालयों का यही हाल रहा। अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मिड डे मील रिपोर्ट में बच्चों की उपस्थिति कम दिखी।
उक्त रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक स्तर के स्कूलों में नामांकित बच्चों की तुलना में चार, छह, सात और 10 की संख्या में बच्चे स्कूल आए। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य पूनम कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन और दिनों की तुलना में छात्राएं बहुत कम आई थीं, लेकिन सभी शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *