• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के 111वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों को दी बधाई।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार के 111वें स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश में भव्य तैयारी की गई है। पटना के गांधी मैदान और एसके मेमोरियल हॉल में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन 22 से लेकर 24 मार्च के बीच होंगे। सीएम नीतीश कुमार बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से एक विशेष पहचान बनाई है तथा वे देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।

बिहार की 111 साल की यात्रा को सेलिब्रेट करने के लिए बिहार दिवस पर गांधी मैदान में आज से तीन दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। बुधवार शाम मशहूर सिंगर जावेद अली और मैथिली ठाकुर समेत कई गायक-गायिका गांधी मैदान में सुरों का जलवा बिखेरेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, जावेद अली का कार्य रात 8:30 से 9:30 बजे तक होगा। इधर, एसके मेमोरियल हॉल में शाम 6 बजे से 7 बजे तक आलोक राज और अशोक कुमार प्रसाद कार्यक्रम होगा। वहीं, शाम 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक रवींद्र भवन में कवि सम्मेलन होगा।इसमें शंभू शिखर की टीम लोगों को हंसायेंगे।

बिहार दिवस पर गांधी मैदान में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप एवं कृषि मंत्री सर्वजीत स्टॉल का उद्घाटन करेंगे। गांधी मैदान, एसकेएम और रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम,इस बीच गांधी मैदान के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी थोड़ी बदली हुई रहेगी। पैदल आने वालों को गेट नंबर 5,6,7,8,9,10,11 से इंट्री मिलेगी। वाहनों को गेट नंबर 5,7,8,10 से इंट्री मिलेगी। बिहार के साथ विदेशों में भी बिहार दिवस मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *