• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में अब भी 38 फीसद लोग खुले में कर रहे हैं शौच, बीजेपी विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में 38 फीसद घरों में शौचालय ही नहीं है। लोग खुले में शौच करते हैं। इसकी जीती जागती तस्‍वीर आपको बिहार की स्‍टेट हाइवे की सड़कों से रात में गुजरते वक्‍त दिखाई दे जाएगी। ये शर्म की बात है। अब ये मामला विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान उठा है। एक तरफ बिहार को विकासित राज्‍य बनाने की बात हो रही है। इंडस्‍ट्री लगाई जा रही है। मरीन ड्राइव बनाए जा रहे हैं और बिहार के लोग खुले में शौच कर रहे हैं।

बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल
दरअसल, ऐसा इस लिए है कि 38 फीसद लोगों के पास शौचालय ही नहीं है। यह मामला बिहार विधानसभा में मंगलवार को बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उठाया है। उन्‍होंने कहा कि इससे बिहार की नाक कट रही है। उन्‍होंने सदन से सवाल पूछा कि आखिर हम निचले पायदान पर कैसे पहुंच गए बताते चलें कि एक सर्वे में पाया गया है कि बिहार में 62 फीसद घरों में ही शौचालय है और 38 फीसद घरों में शौचालय ही नहीं है। बीजेपी विधायक ने कहा इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। आखिर सरकार इसमें क्या कर रही है।

40 हजार शौचालय के निर्माण में गड़बड़ी
बीजेपी के विधायक ने सरकार पर हमला बोलते हुए पूछ कि इस पर सरकार क्‍या कर रही है जिसका जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदन में बताया कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो जाए। उन्‍होंने बताया कि शौचालय निर्माण में जांच के दौरान इस बात की जानकारी हुई कि चालीस हजार शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हुई है। ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि शौचालय के बिना अब कोई न रहे इस पर सरकार काम कर रही है। नौ हजार सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए हैं। अधिकांश अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में शौचालय की कमी है। 77 फीसद घरों में शौचालय है। हमारी कोशिश है कि सभी घरों में शौचालय उपलब्‍ध हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *