Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार चुनाव को लेकर सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को लगातार कामयाबी हासिल हो रही है

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक निवासी विक्की चौबे के घर पर की गई छापेमारी के दौरान 01 देसी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 02 चाकू, 04 तलवार, 6 मोबाइल, 01 बुलेट मोटरसाइकिल, 01 पल्सर मोटरसाइकिल, 01 स्प्लेंडर बरामद किया गया। साथ ही मौके पर कुल 6 अपराधी की गिरफ्तारी हुई जिसमें गिरफ्तार विक्की चौबे पर सदर थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है। साथ ही वह बीते कई महीनों से सदर थाना के पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे, जिनकी भी गिरफ्तारी छापेमारी में सुनिश्चित हुई है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तिवारी टोला चौक निवासी विक्की चौबे के घर पर अपराधी हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में एकत्र हुए हैं। सूचना का सत्यापन किया गया साथ ही एरिया डोमिनेशन में शामिल सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाध्यक्ष निशिकांत भारती, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक राजमणि, महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भोपा श्री के साथ सदर थाना के पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी सिपाही तकनीकी सेल के साथ मोटरसाइकिल पैंथर जवानों के साथ छापामारी की गई जिसमें 6 अपराध की गिरफ्तारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *