सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को नगर के बच्छराज नखत के नेतृत्व में जैन समुदाय के लोगों ने बिहार जाति आधारित गणना कार्य में व्याप्त त्रुटि की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव सहित चार्ज अधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार, नगर ईओ राजेश कुमार पासवान को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में कहा कि अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त जैन धर्मालंबियों के किसी भी पौराणिक ग्रंथों में जाति की संकल्पना कलमबद्ध नहीं है, के कारण जैन धर्म में जाति – विहीन समाज ही अद्यावधि अस्तित्व में है।
किन्तु बिहार जाति आधारित गणना के लिए जाति विहीन शब्द न तो टंकित है और न ही इसके लिए कोई कोड आवंटित है। जो जैन धर्मालंबियों के जाति-विहीन समाज के अस्तित्व को ठेस पहुंचाना प्रतीत होता है। बच्छराज नखत ने सरकार से मांग की है कि वास्तविक गणना प्रपत्र में जाति का नाम व कोड से सम्बंधित कॉलम में जाति-विहीन शब्द को जोड़ते हुए उक्त सम्बंधित कोड को आवंटित की जाए।