Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार जाति आधारित गणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण, सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शेष कार्यों को तत्परतापूर्वक कराएं निष्पादित : प्रभारी सचिव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय वेशम मे किशनगंज जिला प्रभारी सचिव दिवेश सेहरा ने जिलाधिकारी के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव दिवेश बेहरा ने कहा कि उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत बिहार जाति आधारित गणना के शेष कार्यों को अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना जाना है। उन्होंने कहा कि 02 अगस्त से शेष कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ करते हुए ससमय समाप्त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना होगा। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें।
प्रभारी सचिव ने कहा कि शेष बचे गणना कार्यों का उनके द्वारा निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना है। कार्य प्रगति की प्रतिदिन उच्चस्तर पर समीक्षा की जानी है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे। संध्या में मुख्य सचिव बिहार के द्वारा सभी डीएम के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा कर निर्देश दिए गए है।
डीएम ने सभी चार्ज अफसर को निर्देश दिया कि जिलास्तर पर गठित कॉल सेन्टर (जिलास्तरीय कंट्रोल रूम) को फंक्शनल कराया जाय। गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिलास्तरीय कंट्रोल को सूचित करें। कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, प्रगणक के माध्यम से ऑफलाईन सर्वें रिपोर्ट को अद्यतन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एप के माध्यम से ऑनलाईन प्रवृष्टि भी शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार जाति आधारित गणना के तहत पूर्व में कार्य कर रहे पर्यवेक्षक एवं प्रगणक शेष बचे गणना कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्यवेक्षक एवं प्रगणक की टैगिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा,जो सेवानिवृत या सेवामुक्त हुए है उनके स्थान पर अविलंब प्रतिस्थानी का प्रस्ताव दें।। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में गणना कार्य प्रगति की जिलास्तर पर समीक्षा की जायेगी। सभी चार्ज पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति के कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी अवकाश पर नहीं जायेंगे। इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने अथवा अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, एएसडीएम साकेत सुमन सौरभ व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *