Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण में डाटा इंट्री में प्रगति की समीक्षा डीएम ने वीसी के माध्यम से सभी चार्ज अफसर के साथ की।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जिला पदाधिकारी – सह – प्रधान जिला गणना पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में डाटा इंट्री में प्रगति की समीक्षा वीसी के माध्यम से सभी चार्ज अफसर के साथ की गई। चार्ज से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बिजागा एप पर डाटा इन्ट्री एवं सिन्क्रोनाइज करने में प्रगणको को तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही है। कैंप मोड में डाटा एंट्री चार्ज मुख्यालय में करवाई जा रही है।
विदित हो कि जिलांतर्गत कुल परिवारों की संख्या 496011 है। समीक्षा में 793 प्रगणक के द्वारा एप पर ऑफलाइन डाटा अंतिम रूप से प्रविष्टि की सूचना प्राप्त हुए, जबकि कुल प्रगणक की संख्या 3956 है। परंतु 38 प्रगणक ने डाटा सिंक किया है।
डीएम ने कहा कि डाटा इंट्री में प्रगति संतोषजनक नहीं है। किशनगंज जिला के सभी 11 चार्ज में गणना से संबंधित आँकड़ों के संकलन का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण होने के पश्चात डाटा इंट्री का दूसरा दिन था। इन्टरनेट कनेक्टिविटी एवं स्पीड की कुछ समस्या आयी फिर भी सभी प्रगणक, पर्यवेक्षक तथा चार्ज अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य किया गया, परंतु डाटा सिंक्रोनाइजेशन नहीं होने के कारण एप में डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। मोबाइल नेटवर्क एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। डाटा इंट्री कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के डाटा इंट्री कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में किशनगंज जिला के सभी चार्ज (ग्रामीण व नगर) में गणना से संबंधित आँकड़ों के संकलन का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण होने के पश्चात संकलित आंकड़ों को सामान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया के अनुसार बिजागा एप के माध्यम से प्रविष्ट एवं डाटा सिंक्रोनाइजेशन किया जा रहा है। चार्जवार निर्धारित स्थलों पर शिविर लगाकर डाटा इंट्री का कार्य किया जा रहा है। इन स्थलों पर तकनीकी एवं सहायक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मोबाइल नेटवर्क, इन्टरनेट कनेक्टिविटी सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण के डाटा इंट्री कार्यों में तकनीकी सहायता हेतु विभिन्न चार्ज में लगभग 100 तकनीकी कर्मी व कार्यपालक सहायक तैनात किए गए हैं। डाटा इन्ट्री एवं ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान एवं चार्जों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर आईटी मैनेजर को निर्देश दिए गए है। इनके साथ आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी चार्ज को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि ऐप से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान एवं सहयोग के लिए यदि राज्य स्तर से सम्पर्क व समन्वय आवश्यक हो तो वह ज़िला आईटी प्रबंधक के माध्यम से और आईटी प्रबंधक द्वारा ही किया जाएगा। सभी चार्ज अधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
डीएम द्वारा माइक्रो-प्लान के अनुसार इंट्री कार्य करने का निदेश दिया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी डाटा इंट्री कार्य का नियमित अनुश्रवण करेंगे।
इस बैठक में सभी चार्ज पदाधिकारी, प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *