सारस न्यूज, बिहार।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी इंटर परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर सकता है। वे छात्र जो इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकेंगे। 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बिहार बोर्ड हर साल परीक्षाओं के नतीजे सबसे पहले जारी करता है। इस साल भी ऐसा ही होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जारी होने के बाद रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानी 20 मार्च 2023 के दिन जारी हो सकता है। हालांकि इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि अगर कल परिणाम आने हैं तो जल्द ही बिहार बोर्ड इस बारे में सूचना जारी करेगा। ताजा जानकारी ये है कि कॉपी चेक के बाद टॉपर्स के वैरीफिकेशन का काम भी खत्म होने की स्टेज पर होना चाहिए।