Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन को ऑनलाइन आवेदन अब 12 जुलाई तक बढ़ा; ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2022-24 सत्र में नामांकन को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया वो अब 12 जुलाई तक ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बोर्ड द्वारा 22 जून से इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। अभी तक दो बार तिथि विस्तारित की जा चुकी है। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों को दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जायेगा। उनके लिए बोर्ड द्वारा दुबारा तिथि जारी की जायेगी। ज्ञात हो कि इस बार इंटर नामांकन में कुल 6523 स्कूल और कॉलेज में 21 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। नामांकन में उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जो अभी ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *