सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 32.8 एवं 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
अगले पांच दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय
अगले पांच दिन तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। वरीय मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार ने बताया कि अगले पांच दिन तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहेगी। पूर्वानुमानित अवधि में मुख्य रूप से पूरवा औसतन 10-15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
सब्जियों पर विशेषज्ञ की क्या है राय
मिर्च, बैंगन, टमाटर को लाही के प्रकोप से बचाएं। मौसम विज्ञानी डा.गुलाब सिंह ने कहा कि मिर्च, बैंगन टमाटर की फसलों एवं नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी मूसक कीटो की निगरानी करें। ये किट विषाणु जनित रोग के लिए बाहक का काम करते हैं। इससे बचाव के लिए विशेषज्ञ की राय से दवा का छिड़काव करें।