सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश के आसार हैं। कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है। दरअसल बिहार के निकटवर्ती राज्यों से ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं मध्यभारत में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है, जो तेजी से ऊपर की ओर उठ रहा है। यही वजह है कि बिहार में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ने जा रही है। आइएमडी पटना के प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठनका और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा साफ हिदायत दी गयी है कि बरसात के समय घर से बाहर न निकलें। जानकारी हो कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य इलाके में नये सिरे से मॉनसून सक्रिय हुआ है।