• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में एक पार्षद के बेटों की हत्या कर लाश को नदी में फेंका, जाने क्या है पूरा मामला

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

सुपौल: बिहार के सुपौल में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। इससे पुरे इलाके में दहशत फैल गई है। वारदात मधेपुरा जिले के वार्ड-08 की पार्षद के बेटों के साथ हुई है। पार्षद माला देवी के बेटे ससुराल गए थे, लेकिन अगले दिन दोनों की लाश कोसी नदी में मिली। हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पार्षद मां माला देवी का कहना है कि पुलिस सही तरीके से जांच करे, तो हत्या का खुलासा हो सकता है।

मधेपुरा के वार्ड नंबर-08 की पार्षद माला देवी के बड़े बेटे मिट्ठू की ससुराल सुपौल के डुमरिया में थी। मिठ्ठू अपने भाई के साथ देर रात मधेपुरा से अपनी ससुराल के लिए निकला थापूरी रात दोनों भाइयों की फोन पर अपने परिवारवालों से बातचीत हुई। लेकिन बुधवार की सुबह पार्षद मां को कुछ लोगों ने खबर दी कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में तैर रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक व्हाइट रंग की बाइक भी बरामद की है। माला देवी का कहना है कि उसका बेटा कल अपने डेढ़ माह के बेटे के लिए कपड़ा देने ससुराल गया था। शाम हो जाने के बाद उसने आने से मना कर दिया। बेटे को देखने की ललक में वह अपने भाई को भी साथ लेकर गया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो अब अपनी मां से भी नहीं मिल पाएंगे।

डीएसपी इंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ या कौन है। फिलहाल पुलिस इसे संदेहास्पद मौत मानकर चल रही है। पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है, ताकि मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके, और पीड़िता पार्षद मां को न्याय मिल सके, साथ ही दोशियों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *