• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में एनआइए की टीम ने दरभंगा और मोतिहारी जिले के तीन जगहों पर की छापेमारी, दरभंगा में एक दंत चिकित्सक के घर की तलाशी जारी।


सारस न्यूज, किशनगंज।

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के बाद इससे जुड़े लोगों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी, पंजाब, गोवा सहित अन्य राज्यों में देशव्यापी कार्रवाई के तहत मंगलवार की अलसुबह 4 बजे ही एनआइए की अलग-अलग टीम ने बिहार के दरभंगा और मोतिहारी जिले में छापामारी शुरू कर दी। बिहार में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

एनआइए की एक टीम दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नीम चौक स्थित उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डा. तारिक रजा के घर को खंगालने में जुटी है। बताया जाता है कि चार सदस्यीय टीम ने सुबह चार बजे ही चिकित्सक के घर की घेराबंदी कर ली। विधि-व्यवस्था भंग नहीं हो, इसे लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घर के किसी लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया गया है।

हालांकि, घर में कौन-कौन लोग हैं और किससे पूछताछ चल रही है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुबह में मोहल्ले के लोग जब सो कर उठे तो चारों तरफ पुलिस को देख अवाक रह गए। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। चिकित्सक किस अस्पताल में तैनात हैं या निजी क्लीनिक है, इस संबंध में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है।

उधर, जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से हाल के दिनों में प्रत्याशी रहे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया(एसडीपीआई) के जिला सचिव महबूब आलम के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में दूसरी टीम सुबह 4.15 बजे पहुंची। छापेमारी के दौरान महबूब आलम नमाज पढ़ने के लिए गया था, जिस कारण वह फरार हो गया। बताया जाता है कि महबूब आलम के फोन को टीम ने जब्त किया है। 

बता दें कि फुलवारीशरीफ मामले में दरभंगा के तीन आरोपितों में दो अब भी फरार चल रहे हैं। इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी पीएफआइ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तकीम शामिल है। वहीं, नूरुद्धीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।

28 जुलाई 2022 को तीनों आरोपितों के घर पर छापामारी के दौरान एनआईए ने पीएफआई के संविधान, मोबाइल सहित कई दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद आठ सितंबर 2022 को मुस्तकीम के घर सहित लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ला स्थित राजटोली में दानिश लाज में छापेमारी की गई थी। यहां पर भी एनआईए को काफी साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर फिर से कार्रवाई जारी है।

वहीं, पूर्वी चंपारण के चकिया नगर परिषद क्षेत्र के कुअवा में एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ सुबह चार बजे सज्जाद अंसारी की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की। सज्जाद के पिता फारुख अंसारी ने बताया कि वह एक साल से ज्यादा समय से दुबई में नौकरी करता है। अविवाहित सज्जाद के बड़े भाई सद्दाम अंसारी ने टीम को उसका आधार, पैन समेत अन्य कागजात दिए।

बताया गया है कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी निवासी दानिश की मधुबन में हुई गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई है। इसी गांव में पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारूफ उर्फ बबलू का घर है, जहां एनआइए तीन बार छापेमारी कर चुकी है। हालांकि, वह फरार है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टीम मंगलवार की सुबह करीब चार बजे सज्जाद के घर पर पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने यहां कार्रवाई की। इस दौरान यहां से मिले जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर लौट गई। सज्जाद के स्वजनों से भी लंबी पूछताछ की गई। हालांकि, टीम ने इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज किया। छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सदल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *