सारस न्यूज टीम, बिहार।
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर जिलों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है। ठंड से बचने के लिए आपदा विभाग ने प्रचंड ठंड को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। जरूरत न होने पर बुजुर्गों व बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो, तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ा पहन कर ही निकलें। सिर, चेहरा, हाथ और पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें। लोगों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि फिलहाल 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलेगी। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 9 जनवरी के बाद से बिहार में ठंड में कमी का अनुभव होने लगेगा।