सारस न्यूज, पटना।
बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ऐसा है कि इस कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने का अभी कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे है। मौसम विभाग ने गुरुवार को ही राज्य के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, कटिहार, सीतामढ़ी समेत कई अन्य जिले कोल्ड यानी शीतलहर की चपेट में रहेगा। गुरुवार की सुबह राज्य के अधिकतर शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए नजर आए. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे और अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे। आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है।