सारस न्यूज, बिहार/सीतामढ़ी।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य सरकार बिहार में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार सख्ती बरतने का काम कर रही है। लेकिन, फिर अवैध कारोबार से जुड़े लोग शराब के कारोबार को अंजाम देने के लिए रोज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते नजर आ रहे। ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहां कूरियर कंपनी के माध्यम से दूसरे राज्यों से शराब मंगाया जा रहा। वहीं घर बैठे लोगों को शराब की होम डिलीवरी भी की जा रही है।
हालांकि जब डिलीवरी ब्वाय को पता चला कि इसमें शराब है इसके बाद सभी डिलीवर ब्वॉय ने डिलीवरी करने से मना कर दिया। जिसके बाद कूरियर कंपनी के प्रबंधक के द्वारा सभी डिलीवरी ब्वॉय को काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद सभी ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कूरियर कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया। इस मामले में कूरियर कंपनी के प्रबंधक सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीतामढ़ी पुलिस भी हुई हैरान
इधर इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सीतामढ़ी के लोगों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गयी कि आखिर शराब कारोबारी कूरियर के जरिये शराब कैसे मंगवा रहे थे। दरअसल कूरियर कंपनी के गोदाम में कार्टून के अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप मिली है। बहरहाल सीतामढ़ी पुलिस ने कूरियर कंपनी के प्रबंधक सहित तीन को गिरफ्तार कर इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।