• Thu. Dec 18th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में गरजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अपने संबोधन में कहा आज अगर जंगलराज का कोई दोषी होगा तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।

सारस न्यूज, बिहार।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज दरभंगा मे अपने संबोधन में कहा कि बिहार का जब इतिहास लिखा जाएगा तो जंगल राज के लिए दोषी के तौर पर नीतीश कुमार का नाम लिखा जाएगा। दरअसल, दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की चल रही दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई। आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा के लिए बीजेपी ने पूरी रणनीति बैठक में तैयार की। इसके अलावा इस बैठक में नीतीश कुमार को भविष्य में बीजेपी कभी भी अपने साथ नहीं लेगी, इसका भी निर्णय लिया गया हैं।

अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी न तो लोकसभा चुनाव में अपने साथ रखेगी, बल्कि बीजेपी आगामी बिहार विधानसभा में भी बिना नीतीश कुमार के चुनाव मैदान में उतारेगी और अपने दम पर बिहार में भी सरकार बनाएगी। बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने जैसे ही अपने संबोधन भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भविष्य में बीजेपी में साथ नहीं लेने की बात कही है।

इसके बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया के सामने आकर खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजेपी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और लोकसभा में 38 से 39 सीटें जीतेगी, जबकि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने बूते सरकार बनाएगी। प्रदेश से लेकर जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर कई आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का जब इतिहास लिखा जाएगा तो जंगल राज का अगर कोई दोषी है तो उसके लिए नीतीश कुमार का नाम लिखा जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की 120 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *