सारस न्यूज, बिहार।
बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां साधु के वेश में 4 मुस्लिम लोगों को पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव में ग्रामीणों ने 4 मुस्लिम लोगों को पकड़ा जो साधू के वेशभूषा में घूम रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह ट्रेन से सभी उतरे थे और सभी अलग-अलग दिशा में जाने लगे। पकड़े गए लोगों का नाम कलीम अहमद, नवाब अली, अमजद खान और सुभान अली है।
इस बारे में कलौन्दा गांव निवासी ने बताया कि उन्हें जब शक हुआ तो सभी से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर सभी लोगों ने सही जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने उग्र होकर उनकी पिटाई शुरू की तो सभी ने बताया कि वो यूपी से हैं और भीख मांगने का काम करते हैं। मौके पर इनके पास से कमंडल, झोला, सारंगी भी बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे लोग यूपी के बदायूं और गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनके पूर्वज लंबे समय से भीख मांग कर खाने का काम करते थे। दरअसल ग्रामीणों ने जब मुस्लिम लोगों से भगवा वस्त्र धारण करने के पीछे का कारण पूछा तो किसी ने ठीक से जवाब नहीं दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई। जहां मौके से पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी।
वेश बदल कर चोरी, छिनतई करने का लगा आरोप
इस दौरान एक युवक को बाइक से दूसरे जगह से पकड़ कर लाया गया जिसे ग्रामीणों ने जमकर पीटा। ग्रामीणों के अनुसार इनके पास चाकू छुरे भी मिले हैं। ये लोग वेश बदलकर चोरी, छिनतई, लूट और बच्चे चुराने की घटना को भी अंजाम देते है। पूर्व में कई ऐसे कांड भी हो चुके है, जिसमे ऐसे लोग संलिप्त रहते हैं। फिलहाल पुलिस अन्य की तलाशी के लिए इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है।
दिन में फेरी और रात में चोरी का काम करते थे अपराधी
बता दें, यूपी के गोंडा और बदायूं से कुछ दिन पूर्व ही अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी जो दिन में फेरी का काम और रात में चोरी का काम करते थे। गैंग के 10 सदस्य की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी। मगर साधु के भेष में यह मामला पहली बार आया है इसलिए मामला बेहद ही संवेदनशील हो जाता है। अब देखना होगा पुलिस की जांच पड़ताल में क्या कुछ सामने निकल कर आता है।