विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके असर से राज्यभर में जमकर बारिश हो रही है। पटना सहित 12 जिलों में अतिभारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। इस दौरान पांच जिलों में ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । बिहार में अभी 4-5 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है। वहीं मॉनसून के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। बारिश से राज्य के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बिचड़ा डालने में तेजी आई है। वहीं, बिचड़ा डाल चुके किसानों ने धान रोपनी की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी पटना सहित बिहार के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। इससे सूखे खेतों में जान आ गई है। किसानों ने भी खेत तैयार करना शुरू कर दिया है। खाद और बीज की दुकानों पर भी किसानों की भीड़ लग रही है। गंगा समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ा भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। 24 घंटे में नदियों का जलस्तर आठ से 10 सेंटीमीटर तक तक बढ़ा है। हालांकि गंगा समेत कई नदियां अब भी खतरे के निशान से लगभग सात मीटर नीचे हैं। गंगा नदी का जलस्तर सभी जगहों पर बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नेपाल में होने वाली बारिश के कारण बिहार की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
बारिश का दौर अभी रहेगा जारी:
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ फिलहाल उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर नगालैंड तक फैली है। इससे जुड़ा एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और उपहिमालयी क्षेत्र तक विस्तृत है। इसके प्रभाव से पटना समेत राज्यभर में कहीं अतिभारी, कहीं भारी तो कहीं मध्यम से आंशिक बारिश की गतिविधियां अगले चार पांच दिनों तक जारी रहेंगी।
इन जिलों के लिए चेतावनी:
शनिवार को पश्चिम चंपारण, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई और बांका में भारी बारिश की चेतावनी है जबकि किशनगंज और कटिहार में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। राज्यभर में आंशिक बारिश, वज्रपात की चेतावनी है। पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी में रविवार तक भारी बारिश होगी।