सारस न्यूज टीम, पटना।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अस्पतालों में महिला-पुरुष डाक्टरों व नर्सों की संख्या का पूर्ण ब्यौरा जिलों से मांगा है। साथ ही डाक्टरों व नर्सों के कितने पद खाली हैं। विभाग की ओर से इस संबंध में जिलों को एक पत्र भी जारी किया गया है। जिलों को पिछले तीन वर्षों की जिलावार व प्रखंडवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सिविल सर्जनों को जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला व पुरुषों की चिकित्सकों की संख्या उपलब्ध करानी है। इसके अलावा अस्पतालों में शिशु रोग के अलावा महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञों की संख्या तथा कितने पद खाली हैं, जिलों से इसका विवरण भी मांगा गया है। विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति के एक निर्णय के आलोक में जिलों से यह जानकारी मांगी गई है।
विभाग के सूत्रों के अनुसार बिहार में डाक्टरों के करीब साढ़े तीन हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें सभी कोटि के पद हैं। सभी पद स्थायी डाक्टरों के हैं। इनके अलावा करीब इतने ही पद संविदा डाक्टरों के भी रिक्त हैं। कोरोना काल के दौरान बीते वर्ष करीब 15 सौ डाक्टर नियुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिलों से ब्योरा मिलने के बाद रिक्तियों को भरने की कवायद शुरू होगी।