सारस न्यूज, बेगूसराय।
बेगूसराय छौराही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जानकारी देते अखिल भारतीय पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने बताया कि हम लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जो केवल तारी बेचता है। उसे भी पुलिस तानाशाह दिखाते हुए गिरफ्तार करते हैं जो सरासर गलत है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार नीरा का ऐलान किया था किंतु जमीन पर केवल जुमलेबाजी रह गया है। हम पासी समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। तारी को फ्री करें या नीरा बनाने का जगह-जगह बिहार में प्लांट दें जिससे हमारे समाज को रोजगार मिलेगा केवल जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर फ्री नहीं किया गया नीरा बनाने की व्यवस्था नहीं की गई तो हम बिहार स्तर पर पासी समाज आंदोलन करेंगे बिहार का चक्का जाम करेंगे। अपने अधिकार को लेकर अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।
बैठक में मुजफ्फरपुर जिला के पासी समाज जिला कोषाध्यक्ष रामानंद चौधरी छौराही, विनोद चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, संतोष चौधरी, डॉक्टर रामकृपाल चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, हेमंत चौधरी,पंकज चौधरी, राजकुमार, सुरेश चौधरी, राजीव, अर्जुन चौधरी, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।