• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में धुंध के कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि, राजधानी पटना समेत 11 शहर में रेड जोन, देश में टॉप पर बेगूसराय, एक्यूआई 453 किया गया रिकॉर्ड।

सारस न्यूज, पटना।

हवा में अधिक नमी आने से और धुंध के कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है। गुरुवार को देश में बेगूसराय टॉप पर रहा, जहां का एक्यूआई लेवल 453 रिकॉर्ड किया गया है। बिहार शरीफ, दरभंगा, कटिहार और पूर्णिया का भी एक्यूआई लेवल 400 से अधिक रहा। इन शहरों की हवा स्वास्थ्य के लिए जहरीली हो चुकी है। इसके अलावा पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, अररिया, औरंगाबाद सहित 11 शहर रेड जोन में शामिल हैं। इन शहरों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में रिकॉर्ड किया गया है। पटना का एक्यूआई लेवल 357 है। पटना में राजाबाजार में सबसे अधिक एक्यूआई लेवल 392 और दानापुर में सबसे कम एक्यूआई लेवल 309 रहा।

पटना हाई कोर्ट ने राज्य के शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर बोर्ड की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर जवाब भी मांगा है। पटना हाईकोर्ट ने राज्य के शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से तीन हफ्ते के भीतर जवाब तलब किया है। चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने सोमवार यानी 9 जनवरी को यह आदेश दिया। एक खबर पर स्वत संज्ञान लेते हुए कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने जानना चाहा है कि राज्य के शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर बोर्ड की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले कोर्ट मित्र ने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। मामले की तीन हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी।

जहरीली हवा ले रहे हैं लोग

बता दें कि आमतौर पर लोगों को सांसों के द्वारा शुद्ध हवा तब तक मिलती है जब तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से कम होता है। लेकिन राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में हवा काफी प्रदूषित है। जहां लोग सास के रूप में जहरीली हवा ले रहे हैं। डॉक्टरों का भी मानना है कि यह हवा लोगों के लिए ठीक नहीं। वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का मानक कहता है कि जिन इलाकों में एक्यूआई लेवल 301 से अधिक हो जाता है। वहां की हवा बहुत ही अत्यधिक खराब हो जाती है। वायु प्रदूषण विशेषज्ञों की मानें तो पटना में नगर परिषद और नगर निगम क्षेत्रों में हवा का लेवल बहुत खराब स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *