Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में आई तेजी, निर्वाचन आयोग ने किशनगंज सहित 10 जिलों की रफ्तार सुस्‍त होने पर दी हिदायत, तीन दिनों में सभी आरओ व एआरओ की नियुक्ति करने का दिया आदेश।

सारस न्यूज किशनगंज।

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीख लगभग स्‍पष्‍ट होने लगी है। प्रदेश में दुर्गा पूजा और दीपावली के बीज नगर निकाय के चुनाव कराने को लेकर आयोग की सक्रियता बढ़ी है। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में तीन दिन के अंदर निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) व सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) की नियुक्ति का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

साथ ही जिलों को इस दिशा में कार्य की रफ्तार बढ़ाने को कहा गया है। बिहार के 10 जिले जहां कार्य प्रगति सुस्त है। वहां के अफसरों को विशेष हिदायत दी गई है। इनमें नालंदा, औरंगाबाद, पटना, सीतामढ़ी, अरवल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, मुंगेर और भागलपुर जिले शामिल हैं। आयोग ने सभी जिलों को 30 अगस्त तक नियंत्रण कक्ष तैयार करने के साथ ही सभी जिलों को चिह्नित नगर निकायों में पिंक बूथ स्थापित करने का निर्देश भी दिया। पिंक बूथ पर सिर्फ महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही मतदान को आकर्षित बनाने के लिए आयोग ने सभी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के  निर्देश भी दिए हैं।

बता दें कि नगरपालिका आम चुनाव के तहत 224 नगर निकायों में मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्‍य पार्षद और उप मुख्‍य पार्षद पद के लिए चुनाव कराए जाने हैं। जबकि 4874 वार्डों में वार्ड पार्षद पद चुनाव होंगे। आयोग ने मतदान के लिए राज्य में 14043 बूथ बनाने का फैसला किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *