सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यह मामला वैशाली के लालगंज से है। यहां गैंग बनाकर चार की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक पर अंधाधुंध गोलियों की बारिश कर दी। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना घरवालों को मिली, वहां कोहराम सा मच गया। उसके बाद इसकी सूचना लालगंज थाना अध्यक्ष को दी गई। थाना अध्यक्ष सहित सदर एसडीपीओ राघव दयाल सहित तमाम पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक का नाम अभिषेक कुमार बताया गया है। जब यह घटना हुई तो वह अपने नए बन रहे घर के बाहर सोया हुआ था।
घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पिता ने आरोपियों के नाम बताया जिसमे देवमित्र शुक्ला, रवि कुुमार, संजय शुक्ला, अमरनाथ शुक्ला और दो अन्य मौजूद शामिल हैं। पिता ने कहा कि इन सबको मैं खुद पहचान सकता हूं। यह सब घटनास्थल से भाग रहे थे।
पिता ने बताया कि घटना रात एक बजे की है। इससे पहले भी बाहर के गुंडों को बुलाकर मेरे बेटे के हाथ पैर तोड़ दिए थे। पिता का कहना था जब मकान बनाने को लेकर झगड़ा हुआ तो थोड़ा सा भी भरोसा नहीं था कि वह मेरे बेटे की हत्या कर देंगे।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, तथा नामजत आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है।