सारस न्युज टीम, पटना।
रविवार से बिहार में प्रारंभ हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी भाग लेंगी। पूर्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अन्य कार्य में प्रतिनियुक्त न किए जाने के सरकारी आदेश का हवाला देकर अभियान का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया था। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सचिव और समेकित बाल विकास परियोजना निदेशक से इस संबंध में वार्ता की गई। जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेवा पल्स पोलियो अभियान में देने की स्वीकृत दे दी गई है।
समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में जिलों को व्यापक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। संजय कुमार ने बताया कि 19 जून से प्रारंभ होकर अभियान 23 जून तक चलेगा। इस दौरान सभी बस अड्डों के साथ रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, विभिन्न चौराहों और प्रमुख स्थानों के आसपास पल्स पोलियों के कार्यकर्ता बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाएंगे।
इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य के एक-एक घर तक पहुंचने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा 19 से 23 जून यानी पल्स पोलियो राउंड के दौरान जिलों में हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे कर पहचान की जाएगी। साथ ही उनका नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण भी कराया जाएगा।