सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में दशहरे के दिन यानि 05 अक्टूबर 2022 की सुबह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यूं कहिए कि पिछले कई दिनों से राज्य में पेट्रोल और डीजल के भाव में स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर में) डीजल (रुपये प्रति लीटर में रेट घटा/बढ़ा (+/- में)
पटना 107.46 94.24 0.00
गया 108.36 95.08 0.00
मुजफ्फरपुर 108.07 94.79 0.00
पूर्णिया 108.82 95.49 0.00
भागलपुर 108.30 95.00 0.00
बेगूसराय 107.05 93.84 0.00
नालंदा 107.86 94.61 0.00
मुंगेर 109.00 95.66 0.00
किशनगंज 109.62 96.24 0.00
दरभंगा 107.95 94.67