सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार में आज पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है। राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए में बिक रहा है। वहीं किशनगंज में डीजल 96.23 रुपए और पेट्रोल 109.60 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का भाव जानिए।
मुजफ्फरपुर 108.05
पूर्णिया 94.77
भागलपुर 108.8
किशनगंज 107.82
पटना 108.31