सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार के कई जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। आज 8 दिसंबर 2022 के ताजा रेट सुबह जारी कर दिए गए हैं। राजधानी पटना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो रेट छह दिसंबर को था वही आज भी है। पटना को छोड़कर कई जिलों में तेल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है।
जानिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव।
अररिया- 109.23 पेट्रोल रुपये और 95.88 डीजल रुपये।
पटना- 107.24 पेट्रोल रुपये और डीजल 94.04 रुपये।
भागलपुर- 108.68 पेट्रोल रुपये और डीजल 95.36 रुपये।
पूर्णिया- 108.81 पेट्रोल रुपये और डीजल 95.48 रुपये।
कटिहार- 108.70 पेट्रोल रुपये और डीजल 95.38 रुपये।
मुजफ्फरपुर- 108.06 पेट्रोल रुपये और डीजल 94.78 रुपये।
किशनगंज- 109.06 पेट्रोल रूपये और डीजल 95.80 रूपये।