सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव शुक्रवार 7 अक्टूबर की सुबह स्थिर हैं। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि ये भाव कम भी नहीं हुए हैं। ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिली है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, नालंदा में आपको पेट्रोल और डीजल के लिए वही रेट देना होगा जो एक दिन पहले था। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।
आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर में) डीजल (रुपये प्रति लीटर में रेट घटा/बढ़ा (+/- में)
पटना 107.46 94.24 0.00
गया 108.36 95.08 0.00
मुजफ्फरपुर 108.07 94.79 0.00
पूर्णिया 108.82 95.49 0.00
भागलपुर 108.30 95.00 0.00
बेगूसराय 107.05 93.84 0.00
नालंदा 107.86 94.61 0.00
मुंगेर 109.00 95.66 0.00
किशनगंज 109.62 96.24 0.00
दरभंगा 107.95 94.67