सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में आज यानि बुधवार 14 सितंबर 2022 की सुबह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को फिर से राहत मिली है। बिहार के किसी भी शहर चाहे आप पटना में रहते हों गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा या फिर नालंदा में आपको पेट्रोल और डीजल के लिए वही रेट देना होगा जो एक दिन पहले था। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।