Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में पैर पसार रहा मंकीपॉक्स स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जाने क्या है मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मंकी पॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इमरजेंसी घोषित कर दिया है। वहीं देश के चार राज्यों में इसके संक्रमित मिलने के बाद अब बिहार स्वास्थ्य विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच पटना में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिली। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मरीज मंकी पॉक्स का ही है। बताया जा रहा है कि इस मरीज के लक्षण काफी हद तक मंकी पॉक्स जैसे हैं। खबर आ रही है कि पीएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की टीम और WHO की टीम इस मरीज का सैंपल लेगी।

मंकी पॉक्स के लक्षण:-

  • सिरदर्द होना।
  • बुखार आना।
  • लिंफ नोड्स में सूजन होना।
  • शरीर में दर्द और कमर दर्द होना।
  • ठंड लगना।
  • थकान महसूस होना।
  • चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना।
  • हाथ-पैर में रैशेज होना।

मंकीपॉक्स से बचने के उपाय:-

  • मंकीपॉक्स का लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
  • मंकीपॉक्स के लक्षण जैसे स्कीन में रैशेज हो तो, दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी चादर, तौलिया या कपड़ों जैसी पर्सनल चीजों का इंस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *