सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार में गुरुवार से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। राज्य में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने सीमांचल एवं पूर्वी बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य भर में ठनका यानी आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सभी जिलों में गुरुवार से बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी। राजधानी पटना में बुधवार शाम बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली।