सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब 14 अगस्त से अगले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना कम हो गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मानसून सिस्टम अपने रूट से हटकर दूर चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सरकुलेशन का ट्रफ लाइन भारतीय सीमा से दूर हट कर बांग्लादेश की ओर चला गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार के उत्तर पूर्वी इलाके में बारिश नहीं के बराबर होगी।
एक बार फिर सताएगी गर्मी
हालांकि आसमान में बादल और हल्की बारिश की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इसी के साथ भीषण गर्मी एक बार फिर आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर सकती है। अब तक कुल 737 मिलीमीटर मानसूनी बारिश हुई है, जिसमें रविवार को 16.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है और इससे पहले शनिवार को 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। रविवार की सुबह 7.30 बजे तक 7.4 मिलीमीटर और 830 बजे के बाद शाम 530 बजे तक 9.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक बारिश की भी संभावना कम हो गयी है।
14 अगस्त और 15 अगस्त को सूबे में हल्की बारिश की आशंका
15 अगस्त के दिन पटना, नवादा, गया, अरवल, केगूर, औरंगाबाद, खगड़िया, बक्सर, मुंगेर, नालंदा, रोहतास वैशाली शिवहर शेखपुरा, सारण में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है। लेकिन मौसम शुष्क होगा, जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पटना सहित अन्य कुछ जिलों में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबादी की संभावना है।
उमस भरा रहेगा मौसम
अभी मानसून ट्रफ दरभंगा, गोरखपुर, मालदा होते हुए नागालैंड तक गुजर रही है। इससे उत्तरी भागों में वर्षा की संभावना बनी हुई है। रविवार को उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण के बगियाघाट में 97.0 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं अन्य जिलों में अधिक बारिश हुई। पटना में बारिश न होने से उमस रही और लोग पसीने वाली गर्मी से परेशान रहे। सोमवार को भी यहां उमस भरा मौसम रहने के आसार है।