सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दर्ज की गई है।
वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है।