सारस न्यूज टीम, पटना।
देश में फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। बिहार में भी संक्रमण की चेन बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से 25 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट में 31 से अधिक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हैं।
उनकी एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमितों में राजधानी के ही अकेले 25 से अधिक शामिल हैं। ऐसे में पटना में तेजी से एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आए यात्रियों की जांच के लिए निर्देश दिया गया है।
एक दिन पहले शनिवार को जारी आकड़ों में भी 30 से अधिक संक्रमित मिले थे। इसमें देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश से लौटे लोग शामिल थे। शनिवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमित मिले दो मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से जांच टीम बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले पैसेंजर का कोविड टेस्ट किया जा रहा है।