Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में मिले हैं कई मूल्यवान खनिज, पूर्णिया में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने किया खुलासा।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार में कई मूल्‍यवान खनिज मिले हैं। आने वाले समय में हमारा बिहार सही मायने में आत्‍मनिर्भर होगा। उक्त बातें खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।
मंत्री ने कहा कि खनन एवं भूतत्व विभाग के अधिनियमों में वर्षों बाद संशोधन कर उसकी जटिलता को समाप्त किया गया है जिससे खनिज मामलों में राज्य आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने बताया कि जियोलाजिकल सर्वे में राज्य के औरंगाबाद व गया में उच्च क्वालिटी का क्रोमियम निकेल खनिज का पता चला है जबकि रोहतास में पोटाश, नवादा, रजौली में अबरख का भंडार व भागलपुर में फायर क्ले मिला है जिससे आने वाले दिनों में बिहार राजस्व के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बालू का दर निर्धारित कर दिया गया है। अगर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बालू बेचा गया तो स्थानीय अधिकारी उन पर कार्रवाई करेंगे।
मंत्री जनक राम ने कहा कि अवैध खनन को लेकर सरकार सख्त है। बालू, पत्थर आदि के अवैध खनन पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। गलत गतिविधि में लगे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। माफियों की संपत्ति जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रेलर आदि जब्त कर सरकारी राजस्व की हानि की पूर्ति की जा रही है। इससे अवैध खनन करने वालों का मनोबल भी टूटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *