Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की उद्योगपतियों से अपील, कहा उद्योग आप लगाएं, सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में निवेशकों को लुभाने के लिए नीतीश कुमार सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। देशभर के उद्योगपतियों और निवेशकों को बिहार बुलाने के लिए शनिवार को हैदराबाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों से खास अपील की उन्होंने कहा कि आप बिहार में उद्योग लगाएं इसे सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

60 बड़ी कंपनियों के उद्योगपति और प्रतिनिधि हुए शामिल
हैदराबाद के हाइटेक सिटी में हुए इस इन्वेस्टर्स मीट में आईटी, फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोटेक, टेक्सटाइल्स, प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल मैन्युफैक्चरिंग की कंपनियां शामिल हुईं। बिहार इन्वेस्टर्स मीट में हैदराबाद और आसपास की 60 बड़ी कंपनियों के उद्योगपति या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने अलग-अलग सत्रों में हिस्सा लेकर राज्य में निवेश की पूरी संभावना के बारे में जानकारी हासिल की।

बिहार ने भी उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।
हैदराबाद में बिहार इन्वेस्टर मीट को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा हैदराबाद शहर बहुत अच्छा है। इस शहर को पूरी दुनिया में लोग साइबर सिटी और हाइटेक सिटी के नाम से जानते हैं। इस शहर ने भी आज के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कहीं से शुरूआत की होगी। बिहार ने भी उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प मजबूत कर लिया है। यही वजह है कि हमने बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन पॉलिसी बनाई है।

हैदराबाद में शाहनवाज ने क्या कहा जानिए
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी हाल ही में हमने 54 औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग की जमीन की कीमत 20 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक कम कर दी है। बिहार इन्वेस्टर मीट में जुटे उद्योगपतियों से उन्होंने कहा कि आप बिहार आएं और नया उद्योग लगाएं। अपने उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं तो वह बिहार में करें। उन्होंने उद्योग जगत के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में आपके उद्योग को सफल बनाने के लिए हर संसाधन मौजूद है। जरुरत है तो सिर्फ इस बात को अच्छे से समझने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *