सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर हमेशा से ही सख्त रहे हैं। अब नीतीश सरकार ने शराब पीनेवालों को लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जानेवाले लोगों के घर में पोस्टर लगाकर जानकारी दी जाएगी कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई और आगे दोबार पकड़े जाने पर फिर क्या कार्रवाई होगी। शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के मद्य निषेध अधीक्षकों को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है।