सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मानसून की सक्रियता से बिहार में कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण के साथ साथ 4 और जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और साथ ही साथ पूर्णिया और मुजफ्फरपुर समेत 5 दूसरे जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व बिहार सीमांचल इलाके में शनिवार को ठनका गिरने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के कुछ इलाकों में जमकर वर्षा हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सहरसा और पूर्णिया जिले में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में झमाझम बारिश का दौर फिलहाल एक दो दिन और चलेगा। 14 अगस्त के बाद मानसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर दरभंगा और मधुबनी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मधुबनी के मधेपुर में 86 mm पानी गिरा और वहीं दरभंगा के हायाघाट में 89 और घनश्यामपुर में 88 mm बारिश दर्ज की गई।